झबरेड़ा/मनव्वर क़ुरैशी। मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोटवाल आलमपुर में गौकशी करने व गौकशी हेतु गौवंश को क्रूरता पूर्वक बांध कर रखे जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष झबरेड़ा के निर्देशन पर पुलिस टीम गठित कर उपनिरीक्षक संजय सिंह नेगी
चौकी प्रभारी लखनोता में पुलिस टीम द्वारा ग्राम कोटवाल आलमपुर से अभियुक्त आबिद पुत्र स्व. यूनुस निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार, अमजद पुत्र उस्मान निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा हरिद्वार को गौकशी करते हुए 160 किलो गौ मांस के साथ गौकशी के उपकरण सहित मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त आबिद के घर से गिरफ्तार किया गया तथा गौकशी हेतु बांधी हुई एक जिंदा गो वंश को मुक्त कराया गया।
अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना झबरेड़ा पर मुकदमा उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम आबिद आदि पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय नेगी प्रभारी चौकी लखनोता, कांस्टेबल वीरेंद्र शर्मा, कांस्टेबल नरेश नेगी, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह शामिल रहे।
error: Content is protected !!