रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई से जहां सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के दिशा निर्देश में नगर पंचायत पिरान कलियर अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने कर्मचारियों की साथ बैठक कर कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए उन्हें समय पर कार्यालय पहुंचने और जनता के कार्यों को समय पर करने की हिदायत दी। किसी भी कर्मचारी की लापरवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।नगर पंचायत पिरान कलियर अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने कुछ कर्मचारियों के समय पर नहीं पहुंचने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त हिदायत देते हुए समय पर कार्यालय पहुंचने की बता कही और कहा कि जो कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंचेंगे और उनके द्वारा जनता के कार्य समय पर नहीं करेंगे उनकी अपनी जिम्मेदारी होगी और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपर्युक्त बैठक में समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!