रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर /नगर निकाय चुनाव की हलचल तेज होते ही पिरान कलियर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों की भी सक्रियता बढ़ती नजर आ रही है लेकिन अब नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष पद के लिए एक ऐसे साफ छवि व्यक्ति की एंट्री हो गई है जो कइयों का खेल बिगाड़ सकते हैं यह कोई और नहीं बल्कि हाजी सलीम उर्फ़ लाला त्यागी हैं जो कि पूरी नगर पंचायत पिरान कलियर में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। दरअसल बात यह है कि हाजी लाला त्यागी पूर्व मे भी एक अच्छी राजनीति कर चुके है जिन्होंने बीडीसी औऱ उपप्रधान पद पर रहते हुए पिछले काफी समय से जनता की सेवा की औऱ इन्होने बेदाग साफ छवि के साथ अपना कार्यकाल पूरा किया था इसी को लेकर आज हाजी सलीम उर्फ़ लाला त्यागी जनता के बीच गए है इनकी अध्यक्ष पद पर चुनाव की घोषणा करते ही जनता में काफ़ी उत्साह नजर आ रहा हैं औऱ इनकी अपने समाज की साथ साथ अन्य समाज में भी अच्छी पकड़ है इसी को लेकर अन्य प्रत्यासियो में हल चल तेज हो गई हैं औऱ कइयो ने तो अपनी दावेदारी पर सोचने पर मजबूर हो गए हैं मानो नगर पंचायत के दावेदारो में भोचाल सा आ गया हो इस पल का इंतजार कर रहे जैसे ही नगर पंचायत पिरान कलियर सामान्य सीट होने का ऐलान हुआ ऐलान होते ही हाजी सलीम उर्फ़ लाला त्यागी के चुनावी मैदान में आते ही चुनिंदा लोग ही चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे लेकिन अब जैसे ही हाजी लाला त्यागी ने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया तो सभी अध्यक्ष पद के दावेदारों में हड़कंप सा मच गया है अब नगर पंचायत पिरान कलियर चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है। क्योंकि हाजी लाला त्यागी एक मजबूत चेहरा ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन शख्सियत भी है और उनके चुनावी मैदान में उतरते ही पूरी नगर पंचायत में भोचाल आने की पूरी संभावना है। साथ ही साथ हाजी लाला त्यागी ने कहा कि अगर नगर पंचायत पिरान की जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया तो वह जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे अब देखना यह है की हाजी लाला त्यागी किसका खेल बिडाढ़ते हैं और किस पर पड़ेंगे भारी कौन होगा मजबूत किस की कमजोर होगी दावेदारी यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।लेकिन हाजी सलीम उर्फ़ लाला त्यागी के चुनावी मैदान में आते ही जनता में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा हैl

error: Content is protected !!