रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
रुड़की नगर निगम चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है एक तरफ जहां मेयर पद के दावेदार अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं तो वहीं पार्षद भी पीछे नहीं है नगर निगम रुड़की के वार्ड नंबर 32 की बात करें तो यहां पर मजबूत दावेदारी कांग्रेस पार्टी से मुजफ्फर अली उर्फ राजा चौधरी ने पेश की है राजा चौधरी पिछले लंबे समय से समाज सेवा से जुड़े रहे है और सभी लोगों के सुख दुख में प्रमुखता से शामिल होते हैं राजा चौधरी एक जाना पहचाना नाम है उन्हें क्षेत्र के सभी लोग बखूबी जानते हैं। इस बार राजा चौधरी ने वार्ड नंबर 32 वर्ल्ड बैंक कॉलोनी से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है उनका दावा है कि अगर इस बार कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो वह जीत की नई इबारत लिखेंगे। उन्होंने कहा कि आज तक जो विकास कार्य नहीं हो पाए उनको पूरा किया जायेगा। वह इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम करेंगे। इतना ही नहीं राजा चौधरी का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी विकास को लेकर गंभीर नहीं है किसी भी क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है। राजा चौधरी ने कहा कि नगर निगम में पिछली बार की तरह इस क्षेत्र की उपेक्षा नहीं होगी वहीं क्षेत्र का विकास भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा। राजा ने कहा कि आज सभी धर्म सभी जाति के लोग उनके साथ हैं और सभी अपना समर्थन भी दे रहे है।
राजा चौधरी फिलहाल कांग्रेस से पार्षद पद की दावेदारी कर रहे है इसमें वह कितना सफल हो पाते हैं यह तो समय ही बताएगा l लेकिन इतना जरूर है कि अगर कांग्रेस पार्टी ने राजा चौधरी को प्रत्याशी बनाया तो समीकरण पूरी तरह से बदल जायेंगे। उन्होंने इस दौरान सभी धर्म और जाति के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के बदलाव और यहां के विकास को देखते हुए इस बार उन्हें एक बार अवश्य मौका दें।

error: Content is protected !!