रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
रूड़की/बुधवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय रुड़की में संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की महोदय श्री आशीष मिश्रा की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का उद्घाटन कर रक्तदान शिविर लगाया गया।
उक्त रक्तदान शिविर में सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय रुड़की के समस्त कार्मिकों एवं स्थानीय जनता द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।
कार्यक्रम में उप जिला चिकित्सालय रुड़की से डॉक्टर रजत सैनी पैथोलॉजिस्ट द्वारा अपनी टीम के साथ प्रतिभाग किया गया एवं रक्तदान करने वाले प्रतिभागियों के रक्त का संग्रह किया गया।सड़क सुरक्षा का भी एक नारा है “रक्तदान करें लेकिन सड़कों पर नहीं ” रकदान शिविर में लग भग 45 लोगों ने आज रक्तदान किया ।