रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
रूड़की/नगर निगम रूड़की के वार्ड नंबर 34 मोहल्ला सत्ती से पार्षद मोहसीन अल्वी द्वारा जो जनता से वादे किए थे उनको पूरा किया जा रहा है इन्हीं वादों को पूरा कराते हुए पार्षद मोहसीन अल्वी द्वारा रिकॉर्ड तोड़ क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे है इसी कड़ी में आज डॉक्टर वाजिद अली के मकान से लेकर पूरे गरीब्बा के प्लॉट में लुहारो के मदरसे तक सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कराते हुए मोहल्ले के मोजजिज लोगों की साथ मोहसीन अल्वी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया और सड़को के कार्यों को हरि झंडी दिखाते हुए शुरू कराया गया।इस अवसर पर वार्ड नंबर 34 के पार्षद मोहसीन अल्वी ने कहा है कि जो चुनाव के समय वोट लेते समय हमारे द्वारा जो जनता से वादे किए गए थे उनको हर हाल में पूरा कराया जा रहा है और आगे भी ये विकास कार्य जारी रहेंगे चाहे नाले नालियों का कार्य हो या सड़को का निर्माण हो चाहे स्ट्रीट लाइटे हो या बिजली पानी की समस्या हो सभी कार्यों को दुरुस्त कराया जा रहा है और क्षेत्र में सीमेंटेड बेचें लगवाई गई है और इंदिरा पार्क में टाइल्स लगवाई गई कई टूटी पड़ी पुलियाओं को सही कराया गया है। मोहसीन अल्वी द्वारा बताया गया है कि हमारे द्वारा एक बारात घर भवन के निर्माण के लिए भी प्रस्ताव नगर निगम को भेजा हुआ है जिसका निर्माण भी जल्द पूरा कराया जाएगा।और इमली रोड पर पूर्व के काफी समय से पूर्व शौचालयों के सामने निकट नूर मस्जिद स्थित बड़े स्तर पर कूड़ा डाला जा रहा था जिससे यहां से गुजरने वालों और स्थानीय निवासियों को बड़ी परेशानी से गुजरना पड़ता था और जिसकी गंदी बदबू से लोगों का रहना दुबर हो रहा था और बीमारी शिकार हो रहे थे इस कूड़े को के ढेर को पार्षद मोहसीन अल्वी ने पार्षद बनते ही तुरंत प्रभाव से हटाने का कार्य किया था जिसकी पूरे क्षेत्र वासियों ने पार्षद मोहसीन अल्वी की जमकर प्रशंसा की थी और आज तक जनता उक्त कार्य की सराहना करते है। समय पर पार्षद मोहसीन अल्वी द्वारा अपने निवास कैंप कार्यालय पर फ्री स्वास्थ्य शिविर पेंशन निधि और जरूरी कागजातों के लिए कैंप लगाए जाते रहे है जिसका क्षेत्रवासी जमकर फायदा उठा रहे है। मोहसीन अल्वी ने बताया है कि समाज की सेवा करने से मुझे दिली सकून मिलता जो मै बड़े स्तर पर करता हूं वो चाहे कोविड का समय हो और चाहे मेरे क्षेत्र वासियों को कोई भी दिक्कत परेशानी हो मै हमेशा 24 घंटे उनके लिए उपलब्ध हूं। वो चाहे पुलिस प्रशासन का कार्य हो चाहे कोट कचहरी का हो मै हमेशा उनके सही कार्यों के लिए उनकी साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके कार्य कराता हूं यही यहां की जनता का कहना है। इस उद्घाटन में शामिल होने वालों में ठेकेदार मेहरबान अली,मोहम्मद आलम लेंस वाले,हाजी इसरार कुरैशी,शकील कुरैशी,नौशाद मास्टर,राव परवेज़,राहत खान,त्यागी जी,कुक्कू,शरफराज मलिक,शहीद मामा, मोहम्मद हाशिम,नदीम, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद सलीम मलिक,खालिक मलिक,आदिलअंसारी, आजम खान,सदाकत गौड,अदनान अली आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।