रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/शनिवार को रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने देर शाम कलियर पहुंचकर मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए दरगाह सुपरवाइजरों एवं नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान बाबू अहसान अली, सूरज सिंह नेगी और पुलिस के साथ दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण किया और चोक नाले का चल रहा कार्य को भी जल्द से जल्द सम्पन्न कराने को दिशा निर्देश दिए।वही दर्जन भर दरगाह की पक्की दुकानों का निरीक्षण कर उन पर किए अतिक्रमण पर कार्रवाई करने को कहा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महोदय ने दरगाह तालाब,इमली रोड, जीरो जॉन,रेन बसेरा,दरगाह मेन गेट टीन शेड और रूड़की रोड दरगाह गेट पर नालों की सफाई और उस पर चैंबर लगाने के आदेश दिए।और साफ सफाई को लेकर सफाई सुपरवाइजर को भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को सख्त निर्देशित किया।और अवैध अतिक्रमण तुरंत हटाने और इन पर कार्रवाई की बात कही। इस मौके पर रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने बताया है कि दरगाह क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शिकायतें मिल रही थी जिसका आज निरीक्षण किया गया है और संबंधित जो दुरुस्त करने को निर्देशित कर समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए गए है।

Don't Miss

error: Content is protected !!