रिपोर्ट: तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/शनिवार को उत्तराखंड हज कमेटी सदस्य एवं नगर पंचायत पिरान कलियर सभासद अकरम साबरी ने देहरादून में माननीय प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी /राज्यसभा सांसद आदरणीय महेंद्र भट्ट जी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड/सांसद हरिद्वार आदरणीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी माननीय शहरी विकास मंत्री आदरणीय प्रेमचंद अग्रवाल जी,आईजी महोदय श्रीमान करण सिंह नग्याल जी से देहरादून में शिष्टाचार भेंट करते हुए नगर पंचायत पिरान कलियर की समस्याओं और विकास कार्यों के संबंध में अवगत कराया जिस पर माननीय सांसद महोदय द्वारा तत्काल संबंधित को निर्देशित किया गया। अकरम साबरी ने बताया है कि पूरे नगर पंचायत पिरान कलियर में 40 साल पुरानी पानी की लाइन है जो जगह जगह से डैमेज हो चुकी है जिससे क्षेत्र वासियों को गंदा मिल रहा है जो बदली जानी जरूरी है और क्षेत्र में जल निकासी की एक बड़ी समस्या है और कुछ सड़के भी और नाले टूटे पड़े है जिन पर कार्य होना जनहित में जरूरी है उक्त मामलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत जी ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए तुरन्त समस्याओं के समाधान हेतु पत्र जारी किया है।इस अवसर पर इनकी साथ अमजद मलिक,सोनू साबरी,आदि साथ रहे।

Don't Miss

error: Content is protected !!