रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/ मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मौसम अली ने अल्मोड़ा में बस हादसे में मरने वाले 40 लोगों की आत्मा की शांति और हादसे में 20 लोगों के घायल होने पर इनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने हेतु कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक पहुंचकर फूल और चादर चढ़ा कर दुआ मांगी इस मौके पर मौसम अली ने कहा है कि हादसे में मरने वाले और घायल हुए लोगों की सरकार द्वारा जो मदद की गई है वह बिल्कुल भी उचित नहीं है जबकि मरने वाले परिवार वालों को कम से कम 20 लाख रुपए और जो लोग घायल है उन्हें 5 लाख रुपए की सहायता मिलनी चाहिए मौसम अली ने कहा इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी दुखद परिवार के साथ हर वक्त खड़ा है। इस मौके पर रिहान, हुरमत अली,राशिद, राजू आदि मौजूद रहे।