रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे पता चला है कि साबिर पाक में ले जाये जाने वाले गुलाब जल के नाम पर लोगों को थमाईं जा रही शौचालय के पानी से भरी बोतले साबिर पाक के सालाना उर्स में लोग देश-विदेश से अपनी आस्था लेकर आते हैं पिरान कलियर एक ऐसा धार्मिक स्थल है जहां पर सभी धर्म के लोग अपनी आस्था लेकर आते हैं लेकिन कुछ लोग जो दरगाह पिरान कलियर क्षेत्र में प्रसाद की दुकान चलाते हैं खुद को सबसे बड़ा आस्थावान बताते हैं लेकिन वही लोग देश-विदेश से आए हुए जायरीन (श्रद्धालुओं) की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
दरअसल बात यह है कि पिरान कलियर में लगी प्रसाद की तीन नंबर दुकान के ठेकेदार ने लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया है जहां लोग शुद्ध गुलाब जल को उर्स के मद्देनजर बहुत ही शुद्ध और स्वच्छ समझकर खरीदते और उस गुलाब जल को खुशी-खुशी दरगाह साबिर पाक में लेकर जाते हैं लेकिन पिरान कलियर बुलन्द दरवाजे पर लगी तीन नंबर दुकान के ठेकेदार ने गुलाब जल के नाम पर लोगों को शौचालय के पानी से भरी बोतल थमा दी मामला यहीं नहीं रुका ठेकेदार ने शौचालय के पानी से भरी बोतलों पर गुलाब जल के स्टीकर भी लगाये। आप देख सकते हैं शुद्धता के साथ-साथ लोगों की आस्था से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। जो ठेकेदार आस्था के नाम पर लोगों के साथ खिलवाड़ करते हैं उन ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें दरगाह से ब्लैक लिस्ट करना चाहिए। नहीं तो इसका जवाब दरगाह प्रबंधन तंत्र को देना होगा।