रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर। दरगाह साबिर पाक के 756 वे उर्स के मौके पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा उनके प्रतिनिधि शाहनवाज मंसूरी द्वारा भेजी गई चादर जिसको हजरत ख्वाजा सय्यद मेराज हुसैन साबरी सज्जादा नशीन दरगाह शाह विलायत शमसुद्दीन तुर्क पानीपती रह० खलीफा ए मखदूम साबिर पाक रह० की जेरे सरपरस्ती में हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक रह० में पेश की गई।इस मौके पर हरिद्वार सांसद प्रतिनिधि शाहनवाज मंसूरी ने बताया है कि आज माननीय हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने साबिर पाक के 756 वे उर्स के मौके पर चादर भेजी जिसको सय्यद सूफी मेराज हुसैन साबरी की जेरे सरपरस्ती में पेश की गई है।इस अवसर पर इस्तखार अमन साबरी खादिम ए खास दरगाह साबिर पाक रह०,अजीम साबरी खादिम ए खास दरगाह साबिर पाक रह०,नौशाद मंसूरी पूर्व मंडल अध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा, फुरकान अहमद पूर्व प्रबंधक दरगाह साबिर पाक सभासद गुलफाम साबरी, सद्दाम हुसैन साबरी, मेहरबान अली, राशिद अली,वसीम भाई झंडे वाले,सीनू अब्बासी,शराफत भाई,आमिर साबरी,सय्यद आलम साबरी,सय्यद सोहराब साबरी, शकील कुरैशी,सूफी इसरार,राव शानी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!