रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/साबिर पाक के उर्स (मेले) में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रही चार चौबंद नगर पंचायत पिरान कलियर अधिशासी अधिकारी भगवंत सिंह बिष्ट चौबीस घंटे अपने कर्मचारियों की साथ क्षेत्र में साफ सफाई कराते देखे गए हैं। पल पल क्षेत्र में साफ सफाई और अतिक्रमण को लेकर गंभीर नजर आए। मेला क्षेत्र में साफ सफाई बेहतर रखने और नालों की निकासी को लेकर नालों सफाई के लिए बेहतर कार्य किया ये हम नहीं बल्कि जनता का कहना है जो सही साबित हुआ है कई वर्षो के बाद उर्स (मेले) में ऐसी साफ सफाई की व्यवस्था देखने को मिली है। इस पर लोगो का कहना है कि तब से नगर पंचायत पिरान कलियर वजूद में आई है तब से अब तक ऐसे अधिकारी नही आए है ये सबसे बेहतर अपने कार्यों के प्रति मेहनती,लगनशील, कर्मठ अधिकारी साबित हुए है। इनके समस्त स्टाफ ने इनका पूर्ण सहयोग किया है जिसमे अहसान अली, सोभन नेगी,सोनू गिरी,सूरज सिंह धामी,गौरव निशांत,गौरव पाल,हिमांशु शर्मा, अंकित,कादर अली,नावेद अली,नसीम अहमद एवं समस्त सफाई कर्मी चोबीसो घंटे मेला क्षेत्र में साफ सफाई एवं अतिक्रमण को लेकर सक्रिय रहे।

error: Content is protected !!