रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर। हजरत साबिर पाक का 756 वा उर्स सकुशल सम्पन्न होने पर सभी अहले वतन को दिली मुबारकबाद पेश की। इस मौके पर खादिम अजीम साबरी पीरजादा दरगाह साबिर पाक ने दरगाह प्रबंधन,पुलिस प्रशासन,और जिन स्थानीय अकीदतमंदों ने उर्स में आए जायरीनों मेहमानो की बड़े स्तर पर खिदमात को अंजाम दिया है वो काबिले तारीफ है मैं इनको इनके किए खिदमात की जमकर तारीफ करता हूं और साबिर पाक में दुआ करता हूं कि अल्लाह अपने वली के सदके में इनको इसका अजर अता करे और दिली मुबारकबाद पेश करता हूं।इस मौके पर शाहनवाज मंसूरी,खादिम इस्तखार अमन साबरी, सभासद गुलफाम साबरी, सभासद दानिश साबरी, मोहम्मद आरिफ, एडवोकेट तसलीम अहमद,अजीम सलमानी, आमिर कुरैशी, सद्दाम साबरी, मेहरबान अली साबरी, खादिम साजिद साबरी, एजाज कुरैशी साबरी,मोईन साबरी सहित काफी संख्या अकीदतमंद मौजूद रहे।

error: Content is protected !!