रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/आज कुल शरीफ के बाद सय्यद सूफी हाफिज मेराज हुसैन साबरी सज्जादा नशीन दरगाह ख्वाजा समसुद्दीन तुर्क पानीपती रहमातुल्ला अलेय पानीपती ने अपने मुरीदैन के साथ दरगाह साबिर पाक में जियारत की व चादर फूल पेशकर देश की खुशहाली के लिए दुआए कराई और साबिर पाक के 756 वे उर्स की सभी अहले वतन को मुबारकबाद दी।आज10 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की गई जिसमें देश-विदेश से आए लोगों ने शिरकत की वही कुल शरीफ में अपने देश के लिए अमन चैन की दुआ कराई गई उन्होंने कहा कि साबिर पाक की सर जमीन पर हिंदू मुस्लिम सिख इसाई हर धर्म के लोग अपनी आस्था लेकर पहुंचते हैं और हमारा देश एक खूबसूरत गुलदस्ता है जिसमे हर तरह के फूल है ये ही पैगाम हमेशा से सुफियजम से मिलता आ रहा है हमारा देश गंगा जमनी तहजीब की मिशाल है इसी से हमारे देश की पहचान है। सय्यद सूफी हाफिज मेराज हुसैन साबरी ने कहा है कि साबिर पाक का हम पर करम बना हुआ है हमारे द्वारा हर साल बड़े स्तर पर लंगर तकसीम किया जाता है और साबिर पाक के दरबार में आए जायरीनों की सेवा करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि साबिर पाक की सर जमीन पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हर धर्म के लोग अपनी आस्था लेकर पहुंचते हैं और जगह जगह लंगर तकसीम किया जाता है साबिर पाक के दरबार में कोई भी भूखा नही सो सकता यहां से एक मोहब्बत का पैगाम लेकर लोग जाते रहे है। इस मुबारक मौके पर राम नगर के चेयरमैन अकरम अली साबरी,अजमेर शरीफ के सज्जादा नशीन बिलाल मिया चिस्ती,पूर्व विधायक मुरादाबाद हाजी जुनैद इकराम कुरैशी,शान साबरी,तसलीम साबरी, खादिम इस्तखार साबरी,राशिद अली साबरी सहित काफी मुरीदैन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!