रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/कलियर शरीफ में साबिर पाक के 756 वा उर्स चल रहा है जिसमे देश विदेश से आए जायरीनो मेहमानो के लिए सूफियों द्वारा खास सेवा को अंजाम दिया जाता है और दुआए व मुबारकबाद देते है।वही हजारा ग्रंट के अपने पिरो मुर्शीद की सेवा और उनके बताए गए रास्ते पर चलते हुए और उनके मुरीदो और उनकी कलियर शरीफ की गद्दी को बरकरार रखते हुए दरबारे साबिर पाक में राव एजाज साबरी ने साबिर पाक में आए जायरीनों मेहमानो की खिदमत और लंगर चलाते हुए बताया है कि साबिर पाक का हम पर करम बना हुआ है हमारे द्वारा लंगर तकसीम किया जाता है और साबिर पाक के दरबार में आए जायरीनों की सेवा करने का मौका मिलता है। राव एजाज साबरी ने कहा कि जहा पर सभी धर्म के लोग जैसे हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी की आस्था का केंद्र है यहां से लोग प्यार मोहब्बत का पैगाम लेकर जाते है।इस मौके पर पूर्व उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अकरम अली सहित मुरीदैन मौजूद रहे।