रिपोर्ट:तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर पिरान कलियर क्षेत्र में शुग बुगाहट शुरू हो गई है इसी के चलते आज नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड नंबर एक से सभासद के पद के भावी उम्मीदवार फरीद साबरी ने अपने आवास पर स्वतंत्रता दिवस के खास मौके को लेकर एक आयोजन किया इस मौके पर उन्होंने कलियर प्रेस क्लब (रजि०)के सभी पत्रकारों को सम्मानित किया साथ ही साथ फरीद साबरी ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है इसीलिए हमें इस तरह के आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और पत्रकारों का हौसला बढ़ाना चाहिए साथ ही साथ उन्होंने वार्ड नंबर एक की जनता के लिए खास और मुफ्त सेवा का एलान भी किया। नगर पंचायत पिरान कलियर वार्ड नंबर एक से सभासद पद के भावी उम्मीदवार फरीद साबरी ने अपने वार्ड वासियों के लिए आज 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने वार्ड वासियों के लिए खास सेवा का एलान किया जिसमें जरूरी कागजात जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड मूल निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आए प्रमाण पत्र आधार कार्ड में कोई भी करेक्शन करना हो उसके लिए मुफ्त सेवा शुरू की है उन्होंने कहा कि आज से वार्ड नंबर एक का कोई भी व्यक्ति अपने जरूरी कागजात हमारे माध्यम से हमारे द्वारा बनवा सकता है वार्ड नंबर एक के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों से नगर पंचायत वार्ड नंबर एक के सभी वार्ड वासी काफी पीड़ा में है उन्होंने जनता के दर्द को देखते हुए कहा के हमारी पहली प्राथमिकता अपने वार्ड का विकास करना है और अपने वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाना है इस मौके पर बाबू हसन साबरी,जाहिद हसन, शकील अहमद, मेहरजान मलिक, मुन्ना मलिक, वसीम मलिक, नौशाद मास्टर, वहीद हसन उर्फ भूरा ,अल्ताफ डालू वाले, मुर्तजा मिस्त्री, रईस कुरैशी, सलमान कुरेशी, लियाकत मलिक नूर आलम आदी काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।