रिपोर्ट :मनव्वर कुरैशी
रूड़की/ नगर में मदरसों दरगाहों सहित जिसमें हर साल की तरह इस साल भी आजादी के उत्सव में हज़रत बाबा गुलाब शाह पीर रूड़की के परिसर में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। दरगाह शरीफ के खादिम शेख समीर अली की अनुपस्थिति में उनकी वालिदा वहीदा जी ने स्वयं ध्वजारोहण किया जिनकी उम्र लगभग 80 वर्ष हो चुकी है। इस उम्र के पड़ाव में भी उन्होंने पूरे लगन एवं विधिपूर्वक ध्वजारोहण किया जो कि अत्यंत ही सराहनीय है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में स्वतंत्रता के महत्व और उनके द्वारा किए गए बलिदानों की सराहना की। स्वतंत्रता हमें अपने देश की एकता और अखंडता की याद दिलाता है।हमारा तिरंगा हमारे देश की पहचान है। यह हमारे देश की स्वतंत्रता और स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई की याद दिलाता है। हमारे देश के वीर सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई है अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए काम करना होगा। हमें अपने देश की स्वतंत्रता और स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई की याद को हमेशा ताजा रखना होगा मैं आप सभी से आग्रह करती हूँ कि आप अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाएँ।अपने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए काम करें।हमे मिलकर अपने देश को और भी मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए काम करना चाहिए। हमे अपने देश की स्वतंत्रता और स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई की याद को हमेशा ताजा रखना चाहिए। उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि वे अपने कर्तव्यों को समझें और समाज एवं आने वाले उज्ज्वल भविष्य की प्रगति के लिए योगदान दें जिससे कि देश और गौरवशाली हो सके।

error: Content is protected !!