रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
रुड़की।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रुड़की ड्रगिस्ट एवं कैमिस्ट एसोसिएशन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्तदाताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर साठ लोगों ने रक्तदान किया।सिविल अस्पताल रूड़की स्थित ब्लड बैंक में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा रक्तदान ऐसा दान है जिससे आप किसी एक व्यक्ति का जीवन नहीं बल्कि पूरे परिवार को उजड़ने से बचा सकते हैं। डॉक्टर रजत सैनी ब्लड बैंक प्रभारी सिविल अस्पताल रूड़की ने बताया है कि उनकी ओर से रक्तदान को लेकर लगातार मुहिम चलाई जा रही है लोग इस मुहिम से जुड़ रहे हैं यह अच्छी बात है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा और महासचिव अवनीश शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की ओर सिविल अस्पताल रूड़की में साठ लोगो ने यूनिट रक्तदान किया है। कहा कि उनके द्वारा दिया गया रक्त किसी की जान बचा सके ऐसा प्रयास है। इस अवसर पर शैलेंद्र शर्मा, संदीप शर्मा, अमित गोयल, संजीव आहूजा, गजेंद्र शर्मा, संजय गोयल, मुकेश जैन, अमित अग्रवाल, मयंक गुप्ता,प्रमोद चौधरी,मोहित पाल, अभय जैन,अमित अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, दीपक शर्मा, पार्षद राकेश गर्ग, भारत कपूर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, भाजपा युवा जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक, अभिषेक चंद्रा,रोमा सैनी,अमान गोयल, प्रवीण सिंधु, अक्षय प्रताप सिंह, आदि उपस्थित रहे।