जनपद हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक सिटी के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेषण मे चौकी औद्योगिक क्षेत्र कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत देर शाम को kotwali ranipur पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर हाईवे से पथरी पावर हाउस जाने वाले रास्ते पर एक i20 कार रजिस्ट्रेशन न0-UK08AK3690 की डिग्गी से 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की साथ ही एक अभियुक्त सत्यम पुत्र रत्नेश यादव निवासी साईं मंदिर वाली गली bahadrabad जनपद हरिद्वार को पकड़ लिया गया पकडे गए अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया की यह शराब लॉकडाउन के दौरान बेचने के लिए लाइ गई थी, पकड़े गए अभियुक्त से बरामदा माल में 144 पव्वे इंपीरियल ब्लू ब्रैंड एवं 144 पववे रॉयल स्टैग ब्रैंड के बरामद किये है पकडे गए अभियुक्त पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत कर कार्येवहि की गई हैं, इस कार्येवहि में पुलिस टीम में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपनिरीक्षक विक्रम सिंह धामी, उपनिरीक्षक प्रवीन रावत चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, कॉन्स्टेबल कुलदीप डिमरी , कॉन्स्टेबल संतराम, कॉन्स्टेबल गंभीर तोमर आदि लोग शामिल रहे ,

error: Content is protected !!