रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/यू तो बहुत उद्योगपति पड़े है क्षेत्र में लेकिन समाज की सेवा करना हर एक के बस की बात नही होती है या यू कहे कि ऐसा हर एक में जिगर नही होता है। लेकिन मोहम्मद इंतजार ने हर मौके पर समाज की सेवा करने का एक से बढ़कर एक कारनामो को अंजाम दे रहे है इन्होंने नगर पंचायत पिरान कलियर के चारो गांव की सभी मस्जिदों खानकाहों और मदरसों में रमजान – उल – मुबारक के मौके पर रोजेदारों के लिए दो दो डब्बे खजूर और पेश इमामों को पांच पांच सौ रुपए हदया किए और दुआओ की दरखास्त की। ऐसे ही इन्होंने 21 फरवरी 2024 से नगर पंचायत पिरान कलियर के चारो गांवों में एक अनोखी पहल करते हुए किसी भी भाई के यहा बहन बेटी की शादी हो उसकी मदद के लिए छत का पंखा,प्रेस, मिक्सी,दीवार घड़ी, डिनर सेट,लोहे की बाल्टी,लोहे का तसला,गोल टप,दो कुर्सी,एक मेज कपड़ो के लिए 1100 रुपए नकद दे रहे है अल्लाह की रजा के लिए। मोहम्मद इंतजार(अलीशा ट्रेडर्स) वरिष्ठ समाज सेवी प्रदेश सचिव सुराज सेवा दल एवं प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पीरपुरा ने बताया है कि ये सभी पहल सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी जी के जन्म दिन 21 फरवरी 2024 के शुभ अवसर पर और बेडपुर स्थित दल के मुख्य कार्यालय के उदघाटन के मौके पर शुरू की गई है जो आगे भी हमेशा जारी रहेगी। और जिस किसी भाई को भी किसी किस्म की हमारी मदद की जरूरत होगी हम उसके साथ चौबीसों घंटे खड़े मिलेंगे किसी भी मजलूम बेसहारा का हम हमेशा सहारा बनेंगे।और जो पूर्व में नगर पंचायत और विधानसभा में जनता के विकास के लिए बजट आया था जिसको छूट पुट कार्यों के जरिए घोटाले करके ठिकाने लगाने का कार्य किया गया है वो अब ऐसा आगे नही होने दिया जाएगा। हर एक कार्यों की जांच कराई जाएगी और घोटाले करने वालो को बेनकाब करने का कार्य सुराज सेवा दल करेगा। और जनता के विकास के लिए आए पैसे को जनता के हित के लिए खर्च कराने के लिए काम किया जाएगा। जैसे सुराज सेवा दल भ्रष्ट अधिकारियों को उनके द्वारा किए गए घोटालों की जांच कराकर उनको सजा दिलाई जा रही है ऐसे ही आगे भी जारी रहेगा।