रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
मंगलौर/पीरपुरा/थाना क्षेत्र के ग्राम पीरपुरा में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसको लेकर गांव के पीतम पुत्र बदलू राम निवासी पीरपुरा ने गांव के ही अफजाल,शहजाद पुत्र गण अकबर निवासी ग्राम पीरपुरा,फिरोज पुत्र मुमताज,अहसान पुत्र जुल्फिकार निवासी गण ग्राम पीरपुरा और दो अज्ञात करीब आधा दर्जन लोगो ने जब मै अपना ई – रिक्शा लेकर जा रहा था तब इनके द्वारा मुझे रास्ते में रोककर जाति सूचक शब्द का इस्तमाल करते हुए जमकर गली गालोच कर लाठी डंडों और फावड़ों से मेरे ऊपर ताबड़ तोड़ वार किया जिसमे मेरे सिर और पूरे शरीर घायल हो गया तबी गांव के लोगो ने आकर इनसे मुझे बचा और किसी तरह अपनी ई – रिक्शा की मदद से कोतवाली पुलिस पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए सारी आप बीती बताई पीतम पुत्र बदलू राम निवासी ग्राम पीरपुरा ने बताया है कि उपरोक्त द्वारा जाति सूचक शब्द का इस्तमाल करते हुए जमकर गली गलौच कर लाठी डंडों और फावड़ों से मेरे सिर पर वार करते हुए गंभीर घायल कर दिया है जिससे मेरे सिर में और पूरे शरीर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर पीड़ित को मंगलौर सिविल अस्पताल उपचार के लिए भेजा था लेकिन घायल की हालत को गंभीर देखते हुए हाई सेंटर रेफर कर दिया गया है उधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों को तलाश कर रही है। वही उपरोक्त मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी ने बताया है कि ग्राम पीरपुरा में एक समुदाय के एक व्यक्ति को दूसरे समुदाय के चार व्यक्तियों द्वारा मारपीट के मामले की तहरीर आई है जिसमे चार व्यक्ति को नामजद दर्ज करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!