रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/ कलियर स्थित दरगाह क्षेत्र में नियाज़ बनाने वाली दुकानों के सम्बंध में निकाली गई टेंडर(ठेका) प्रक्रिया को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियो और दुकान स्वामियों ने दरगाह कार्यालय पर दो दिन के भीतर दूसरी बार भैठे धरने पर लगाए दरगाह प्रबंधक पर गरीब दुकानदारो शोषण करने का आरोप लगाए मुर्दाबाद के नारे किया जमकर विरोध प्रदर्शन।आपको बताते चले कि दो दिन पूर्व दरगाह प्रबंधक को पत्र देकर नियाज़ टेंडर (ठेका) प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की गई थी। दरगाह प्रबंधक के आश्वासन के बाद दुकानदारों ने धरना समाप्त कर दिया था लेकिन ये मामला एक बार आज दो दिन के बाद फिर गरमा गया है। मामला संज्ञान में आया है कि पिरान कलियर स्थित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है यहा पर देश-विदेश से लाखों ज़ायरीन आकर अपनी मन्नत मुरादे मांगते हैं। और गरीबों को नियाज़ लंगर बनाकर तकसीम (बाटते) है।जिसके लिए अलग अलग स्थानों पर लोगो ने नियाज़ बनाने के लिए दुकानें बनाई हुई है।रविवार को दरगाह प्रशासन की ओर से अखबारों में एक विज्ञप्ति जारी की गई है।जिसमे बताया गया है कि नियाज़ बनने वाली दुकानों को तहबाजारी की तरह ठेका छोड़ा जायगा।जिसके बाद जनप्रतिनिधियों और दुकान स्वामियों ने दरगाह कार्यलय पर पहुचकर धरना शुरू कर दिया और दरगाह प्रबंधक को पत्र देकर बताया कि दरगाह कार्यालय को इस टेंडर (ठेका)प्रक्रिया को निरस्त कराने की मांग की गई थी । उन्होंने बताया कि नियाज़ बनाने वाली दुकानों से हजारों लोगों के पालन पोषण पर प्रभाव पड़ेगा। अगर यह टेंडर (ठेका) किया जाता है तो ठेकेदार उन पर तानाशाही करेगे और दुकानदारो के पालन पोषण करने में परेशानी होगी। उन्होंने इस प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की गई थी। जिसको लेकर आज ये प्रक्रिया दुबारा शुरू करने पर फिर जनप्रतिनिधि और दुकान स्वामियों ने दरगाह कार्यालय पर पहुंचकर इस टेंडर (ठेका) प्रक्रिया को समाप्त करने की जमकर मांग उठाई है। नियाज़ बनाने के टेंडर (ठेका) प्रक्रिया को समाप्त करने की मांग करने वालों में पूर्व प्रधान सलीम अहमद, सभासद नाज़िम त्यागी, इस्तकार प्रधान, सभासद गुलफाम साबरी,प्रवेज मलिक,भूरा गोल्डन,खालिद साबरी,अकरम साबरी, याशिर मिया,असद मिया,नोमी मियां,गुलजार चौधरी,मुन्ना कुरैशी, अनीस खलीफा, खालिद नवाब,तसलीम गोविंदा,जाहिद खान,साजिद गुलजार, मन्ना कुरैशी,मनव्वर खान,करीम कल्लन,बाबू सलमानी,समेत सैकड़ों दुकानदार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!