रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर शाम पार्किंग में मामूली मनमुटाव को लेकर दो युवाओं में जमकर झगड़ा हुआ जिसमे एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मारकर कत्ल कर दिया है बताया जा रहा है कि कुछ युवक पार्किंग में खड़े थे तभी उनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया झगड़ा बढ़ने पर पहले मृतक के साथ मारपीट की और उसके बाद उन्होंने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची कलियर पुलिस ने घायल को सिविल हॉस्पिटल रुड़की भिजवा दिया जहां पर डॉक्टर ने घायल को मृतक घोषित कर दिया पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरि में रखवा कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दो युवकों में आपसी लड़ाई या प्रेम प्रसंग को लेकर थी जो अब हत्या में बदल गई है।
कलियर थाना एसएसआई आमिर खान ने बताया है कि काशिफ उम्र 22 वर्ष पुत्र उम्मीद निवासी पिरान कलियर को चाकू मारकर घायल की सूचना मिली थी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी मृत्यु हो गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरि मे रखवा दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा।