रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/पीरपुरा स्थित सुराज सेवादल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सचिव हाजी इरफान अहमद के कार्यालय पर मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे सुराज सेवादल की ओर से मोहम्मद इंतजार प्रधान प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता सुराज सेवादल उत्तराखंड ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ध्वजारोहण कर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मोहम्मद इंतजार ने देशभक्ति के गीतों के साथ अपना संबोधन शुरू कर कहा कि हमारे देश में 15 अगस्त सन 1947 ई० को हमारा देश गुलामी की जंजीरे तोड़कर आजाद हुआ था और आजादी के तीन वर्ष बाद 26 जनवरी सन 1950 ई० को हमारा अपने देश का संविधान लागू हुआ था इसी की खुशी में 75 वर्षो से सभी देशवासी हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते चले आ रहे है।इस अवसर पर हाजी इरफान ने सभी उपस्थित गणों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर उनका आभार व्यक्त किया और लोगो को सुराज सेवादल की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया।वही उप प्रधान खटका नफीस अहमद ने भी देशवासियों को सुराज सेवादल की ओर से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर सुराज सेवादल के नेता एवं पीरपुरा प्रधान मुजफ्फर अली,सलमान अली, साजिद अली,उस्मान अली, मुखिया जी,अली जान, डॉक्टर नईम,हारून, मुस्तकीम, फैजान अली,डॉक्टर हिफाजत, इंजीनियर नदीम,रिहान अली, रहीस अहमद, मुरसलीन, जावेद, जहांगीर अली उर्फ जंगू,सत्तार अली,नौशाद अली,पाल्ला, आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!