रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/पीरपुरा/स्कूलों और मदरसों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस इस अवसर पर सुराज सेवादल की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मोहम्मद इंतजार प्रधान प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता सुराज सेवादल उत्तराखंड व पीरपुरा प्रधान मुजफ्फर अली इन दोनो भाईयो ने झंडा फहराकर देशवासियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर इन दोनो भाईयो की ओर से स्कूलों और मदरसों के बच्चो को स्कूली कीट एवं रुपए और मिठाई वितरण कर एक इतिहास रच डाला। वही इन दोनो भाईयो की दरियादिली को देख वहा उपस्थित विपक्षीगण बच्चो को कुछ भेंट करने के डर से बिना कुछ भेंट किए एक एक कर रफूचक्कर होते नजर आए।वही उपस्थित गणों ने विपक्षियों को खरी खोटी सुनाई और इनकी जमकर भ्रषणा की। पीरपुरा प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार की जमकर सराहना की और जिंदाबाद के नारे लगाए। वही इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्कूली और मदरसे के बच्चो ने देश भक्ति व देश प्रेमी के गीत और नगमे सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर मोहम्मद इंतजार ने कहा कि हमारे देश में 15 अगस्त सन 1947 ई० को हमारा देश गुलामी की जंजीरे तोड़कर आजाद हुआ था और आजादी के तीन वर्ष बाद 26 जनवरी सन 1950 ई० को हमारा अपने देश का संविधान लागू हुआ था इसी की खुशी में 75 वर्षो से सभी देशवासी हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते चले आ रहे है।इस अवसर पर प्रधान मुजफ्फर अली ने सभी उपस्थित गणों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर उनका आभार व्यक्त किया।वही नफीस अहमद उप प्रधान ग्राम खटका ने भी देशवासियों को सुराज सेवादल की ओर से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर सुराज सेवादल के नेता हाजी इरफान अहमद,सलमान अली, साजिद अली,उस्मान अली, मुखिया जी,अली जान, डॉक्टर नईम,हारून, मुस्तकीम, फैजान अली,डॉक्टर हिफाजत, इंजीनियर नदीम,रिहान अली, रहीस अहमद, मुरसलीन, जावेद, जहांगीर अली उर्फ जंगू,सत्तार अली,नौशाद अली,पाल्ला, आदि उपस्थित रहे।