रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
रुड़की/रक्तदान महादान इंसानियत ट्रस्ट एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा गढ़वाल सभा के तत्वाधान में रुड़की गढ़वाल सभा सुभाष नगर में 32 वे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डेंगू टाइम में अंजान मरीजों के लिए प्लेटलेट दान करने वाले रक्तवीरों को सम्मानित किया गया साथ-साथ ही शहर के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ साथ ही महिलाएं भी रक्तदान करने पहुंची टीम अध्यक्ष अनस गाज़ी ने बताया आज के रक्तदान शिविर में 84 यूनिट रक्तदान हुआ रक्तदान शिविर में लोक सभा प्रत्याशी भावना पांडे ने रक्तवीरो को सम्मानित किया चौधरी धीर सिंह ए टू जेड ने रक्तदान को महादान बताते हुए रक्तदान टीम की सराहना की किसान नेता चौधरी सुभाष नंबरदार ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई धर्म नहीं पार्षद प्रतिनिधि विजय सिंह रावत ने बताया 1 यूनिट रक्तदान से 3 जिंदगी बचाई जा सकती है बैंक ऑफ़ बड़ौदा की पुरी टीम भी रक्तदान करने पहुंची और साथ साथ ही रक्तदान टीम को भी सहयोग किया आज के रक्तदान शिविर में उपस्थित रहे रक्तदान टीम अध्यक्ष अनस गाज़ी सचिव फैसल अली कोषाध्यक्ष आमिर मलिक उपाध्यक्ष हुस्ने मुबारक संयोजक राव फाजिल टीम सलाहकार माजिद अली मीडिया प्रभारी राहुल मलिक गढ़वाल सभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष विजय सिंह रावत सचिव श्री टी आर शर्मा उपसचिव नंदकिशोर डोबरियाल संगठन सचिव रामप्रकाश कोटनाला सांकृतिक सचिव राकेश चौहान संपत्ति सचिव मदन सिंह रावत अहबाब गौर अज़ीम गौर हामिद गौर सुमित भारद्वाज प्रशांत अग्रवाल अतुल कुमार अग्रवाल फ़हीम तुर्क मोहम्मद शाहिद प्रेम सिंह रावत हाजी मोहम्मद इरशाद अली आसिफ अली आतिफ मलिक मोहम्मद अहमद अब्दुल सत्तार मलिक रोसिफ गौर बाहुल मुस्तफा मुजम्मिल मलिक असबाब गौर,मनव्वर कुरैशी जर्नालिस्ट आदि ।