रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/पीरपुरा/नारसन ब्लॉक के ग्राम पीरपुरा में दोनो भाई प्रधान मुजफ्फर अली और मोहम्मद इंतजार प्रधान प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता सुराज सेवादल उत्तराखंड ने अपने निजी खर्च पर ठंड व धुंध को देखते हुई गांव में चोरी जैसी घटनाओं से बचाव हेतु पूरे गांव में बिजली के खंभों पर लाइटें लगवाने का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है साथ ही साथ खंभों और दीवारों पर एक से बढ़कर एक स्लोगन लिखवाकर सौंदरीयकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जो पूरे गांव में विकास कार्य चल रहे है ये इनके द्वारा अपने निजी खर्च पर किए जा रहे है। और मोहम्मद इंतजार (अलीशा ट्रेडर्स) द्वारा अपने निजी रेड़े बनाकर पूरे गांव में साफ सफाई कार्य प्रति दिन अपने निजी खर्च पर करा रहे है।आपको बताते चले कि कुछ लोग तो चुनाव पूर्व जनता से वोट लेने के उद्देश्य से छूट पुट कार्य कराते है और बड़े बड़े वादे करते है जो चुनाव जीतने के बाद कार्य कराना तो दूर की बात जनता से किए वादे तक भूल जाते है और अपनी अपनी जेबें भरने लग जाते है लेकिन इन दोनो भाईयो का जनून कहे या जनता की सेवा भाव समझो की जो गांव में छोटा मोटा बजट आ रहा है उसको लगाकर भी ये भाई संतुष्ट नहीं है और अपने निजी खर्च पर युद्ध स्तर पर विकास कार्य करा रहे है जिससे ग्रामवासी कह रहे है कि इनसे पहले जो भी गांव में प्रधान आए थे उन्होंने गांव के विकास के लिए आए सभी बजट को ठिकाने लगाकर अपनी अपनी जैबे भरने का काम किया है लेकिन इस योजना में हमे ऐसे दो भाई प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि मिले है जिन्हे पाकर हम धन्य हो गए और हम हमेशा इन्हे गांव के प्रधान के रूप में देखेंगे और इन दोनो भाईयो के लिए ऊपर वाले से हमेशा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते रहेंगे। मोहम्मद इंतजार ने कहा है कि मेरे गांव का विकास कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

error: Content is protected !!