रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
रुड़की/मंगलौर/ सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के दिशा निर्देश पर मोहम्मद इंतजार प्रधान प्रतिनिधि पीरपुरा एवं वरिष्ठ नेता सुराज सेवादल उत्तराखंड के नेतृत्व में आज काफी संख्या में सुराज सेवादल के पद्धिकारियो एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मंगलौर स्थित ए पी जे अब्दुल कलाम चौक पर उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बाजपुर खंड में 11 वर्षों से तैनात अवर अभियंता योगेश कुमार व अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने मिल कर दो महीने लगभग 80 लाख का गबन किया,जिसका खुलासा उपखंड अधिकारी बाजपुर द्वारा किया गया तो अधिशासी अभियंता द्वारा जांच को दबाते हुए अपनी पहुच का इस्तेमाल करते हुए उपखंड अधिकारी का तबादला पिथौरागढ़ करा दिया गया । बाजपुर में अवर अभियंता योगेश कुमार व अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने मिलकर बिना कार्य कराए ठेकेदार को भुगतान कर गबन किया जा रहा है ।
एक ओर तो सरकार बिजली के दामों में साल में तीन बार वृद्धि कर रही है और वही विवेक कांडपाल और योगेश कुमार जैसे भ्रष्ट अधिकारी विभाग को करोड़ों का चूना लगाए जा रहे है । जिनका भार उत्तराखंड कि भोली भाली जनता से वसूला जा रहा है। जिसके खुलासे के लिए सुराज सेवा दल श्री दीपक रावत (आयुक्त कुमाऊ) से मिला था और अपना ज्ञापन सौपा था और बाजपुर में हो रहे गबन में कार्यवाई कि मांग की थी उपर्युक्त मामले में कार्यवाई न होने पर सुराज सेवा दल द्वारा आज प्रदेश व्यापी आंदोलन कर जगह जगह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और सोई हुई सरकार को जगाया जा रहा है और बाजपुर में हुए गबन में कार्यवाई की मांग की कार्यवाई न होने पर सुराज सेवादल द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन के साथ साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवास पर उपवास कर सत्यग्रह कर आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर पूर्व लंढोरा चैयरमैन मोहम्मद मुर्तजा,ग्राम खटका उपप्रधान नफीस अहमद,रहीस अहमद, मुर्तजा, प्रधान मुजफ्फर अली पीरपुरा, डा० फैजान अली,अलिजान, हिफाजत, नदीम अहमद,हाजी इरफान अहमद,उस्मान अहमद,रहीस अहमद,साजिद अली,सत्तार अली,पाल्ल,नफीस अहमद,सलमान,शाहरुख,दाऊद, मुर्सलीन,जावेद,नावेद, नौशाद अली,नईम,हारून,नावेद अली,जावेद अली,मुस्तकीम आदि सहित सुराज सेवादल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!