रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/पीरपुरा/तेजस्वी मा० प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की”हमारा संकल्प विकसित भारत” यात्रा का रथ नारसन ब्लॉक के ग्राम पीरपुरा में पहुंचा। जहां पर भाजपा के पदाधिकारी एवं ब्लॉक नारसन से ए डी ओ पंचायत धर्म पाल,मनरेगा से सिकेट्री दिनेश कुमार, सिकेट्री शिव कुमार,हल्का लेखपाल सविता सहित कई विभागों के अधिकारी पहुंचे जिन्होंने जनहित में सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जनता को जागरूक किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभांवित होने को कहा।इस अवसर पर उपस्थित गणों को संबोधित करते हुए पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार ने माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि हमारे देश के तेजस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनहित में गरीबों को लाभान्वित करने के लिए, अपने परिवार का पालन पोषण करने कुटीर उद्योग स्थापित करना,एवं देश के अन्न दाता किसानों आदि के लिए अनेकों योजनाएं चला रखी है “हमारा संकल्प विकसित भारत” यात्रा से देश की जनता को जागरूक कर इससे जुड़े और लाभान्वित हो।इस मौके पर पीरपुरा प्रधान मुजफ्फर अली,ग्राम खटका उपप्रधान नफीस अहमद,जिला पंचायत प्रतिनिधि अनीस गौड,भाजपा जिला मंत्री प्रभात चौधरी,हाजी इरफान अहमद,जान आलम,हिफाजत अली,उस्मान अली,साजिद अली, सलमान, नावेद सहित स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।