रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/पीरपुरा/नारसन ब्लॉक के ग्राम पीरपुरा के प्रधान मुजफ्फर अली एवं प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार(अलीशा ट्रेडर्स) इन दोनो भाईयो ने गांव का नक्शा बदल डाला विकास कराने में तोड़ा अन्य सभी ग्राम पंचायतों का रिकॉर्ड गांव को बनाया स्वर्ग चारो ओर सराहना ही सराहना।प्रति दिन नाली नालों एवं सड़को की साफ,सफाई कराने के अलावा कोई भी छोटी या बड़ी समस्या हो उसका प्रभाव से समाधान कराना। नगर निकायों को भी विकास में छोड़ा पीछे। इन दोनो भाईयो को गांव के विकास पुरुषो के नाम से जाना जाता है इनके द्वारा बड़ी मेहनत लगन के साथ युद्ध स्तर पर विकास कार्य किए जा रहे है।जो पूरे प्रदेश में एक रिकॉर्ड तोड विकास की श्रेणी में रखा गया है। विपक्षीयो के द्वारा विकास में हर तरह की बार बार रूकावटे पैदा करते आ रहे है लेकिन इन दोनो भाईयो ने विकास का पईया और तेज करते हुए गांव को स्वर्ग बना रहे है जिससे विपक्षी हतास नजर आ रहे है प्रधान मुजफ्फर अली ने बताया है कि गांव का विकास करा रहे हम दोनो भाई और गांव के ही उप प्रधान द्वारा गांव में हुए विकास पर खड़े होकर फोटो और वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर डाली जाती है।जिसके खिलाफ प्रधान की शिकायत पर उप प्रधान की झूठी पोस्ट की शिकायत पर जांच हो रही है जल्द इसको इसके किए की कानूनी कार्यवाई का सामना करना पड़ेगा। और आगे बताया है कि जो व्यक्ति आठ हजार रुपए की नोकरी करता हो वो क्या उस सेलरी से अपना परिवार का पालन पोषण करेगा या अपने शोक पूरे करेगा,या गांव का विकास करेगा ये पूरे क्षेत्र की जनता जानती है। वो व्यक्ति किस किस्म का है ये ऐसा गांव के विपक्षियों के कहने पर कर रहा है जिसको बहुत जल्द कानूनी कार्यवाई काऔर झूठी पोस्ट की कार्यवाई का सामना करना पड़ेगा।