रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
हरिद्वार/इतवार को देर शाम हरिद्वार के गैंडी खाता के ग्राम नोरंगाबाद में सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी एवं दल के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के दिशा निर्देश में नोरंगाबाद के लोगो के आह्वान पर गांव में पहुंचकर समस्या सुनी और उनका संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर समाधान कराया जिसमे आधार कार्ड,राशन कार्ड,राशन संबंधी समस्या,और सर्द मौसम में अतिक्रमण के लिए दो माह का समय दिलाया जिससे स्थानीय लोगो ने सुराज सेवादल का आभार व्यक्त करते हुए काफी संख्या में सुराज सेवादल की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने और मोहम्मद इंतजार प्रधान प्रतिनिधि पीरपुरा एवं वरिष्ठ नेता सुराज सेवादल ने उपस्थित गणों को संबोधित करते हुए उनकी पीड़ी को समझते हुए उनकी हर संभव समस्याओं का आगे भी समाधान कराने का आश्वासन दिया।इस मौके पर सुराज सेवादल के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट,प्रदेश प्रवक्ता आशीष दीक्षित,प्रेद्श उपाध्यक्ष:अजय मौर्य,प्रदेश संगठन मंत्री अतीश मिश्रा,रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र राघव,हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह,हरिद्वार विधानसभा उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,रानीपुर विधानसभा उपाध्यक्ष राजू मिश्रा,शिवालिक नगर अध्यक्ष मोनू पाल,रावली महदूद वार्ड अध्यक्ष सचिन शर्मा,प्रदेश सचिव आशीष सैनी,हिमांशु धीमान, अर्जुन करणवाल, अशोक पाठक,सर्वेश,रवि,साबिर राणा,सलमान, अकलीम त्यागी,जाबिर त्यागी, डॉक्टर सोनू कुमार,आदि मौजूद रहे।
