रिपोर्ट:-तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/स्थानीय विधायक के कार्यकाल को बारह वर्ष हो चुके है लेकिन नही ली थी आज तक दिलचस्पी व जनता ने कई बार बार इस मामले को लेकर पुल की सेट्रिंग हटाने की मांग कर चुके थे लेकिन विधायक जी ने इस ओर ध्यान ही नही दिया। जिससे इसके तेज बहाव के कारण सैकड़ों युवा इसकी आगोश में समा चुके है।लेकिन आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया अब जाकर जनता की उठी मांग को लेकर सभासद नाजिम त्यागी के प्रयास से नई गंग नहर के पुल के नीचें खड़े सेट्रिंग पिलर को गत रात्रि सिचाई विभाग ने तुडवा दिया है। सेट्रिंग पिलर तोडवायें जाने के बाद क्षेत्र की जनता ने सभासद की प्रंशसा की उक्त सेट्रिंग पिलर को तुडवाने मे प्रधान इस्तेकार अली,त्यागी समाज के वरिष्ठ नागरिक कल्लू त्यागी,डिलर इंतजार अली आदि का अधिक सहयोग रहा है और पिलर तुडवाये जानें से कलियर मे दरगाह पर आनेवाले जायरीनों व स्थानीय लोगो मे भी खुशी का महौल है। पिरान कलियर मे दरगाह पर आने वाले जायरीनों के नई गंग नहर मे डूबने का सिलसिला लम्बे समय से चला आ रहा था और यह गंग नहर न जानें कितने घरों के चिरांगो को बुझा चुकी है और इस नई गंग नहर की वजह से कितनें घरों को सदमा पहुंचा है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। गंगनहर मे डूबने की खास वजह थी पुल के नीचें बना ये एक सेटरिंग पिलर। विधानसभा पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद बारह वर्षो से यहां के विधायक है और ये एक मौजूदा विधायक के लिए इतना बड़ा कार्य नहीं होता लेकिन जनता की उठी मांग और एक सभासद के जागरूक होने पर विधायक जी नींद से जागे। सभासद/प्रमुख नाजिम त्यागी के मांग पर सिचाई विभाग ने गत रात्रि उक्त सेट्रिंग पिलर को तुड़वा दिया है। पिलर तोडें जानें के बाद पुल के नीचें की जगह खुली हो गई है और अब गंग नहर के पानी की तेज गति को विराम भी मिल जाएगा और पिलर के तोडें जाने से जायरीनों के डूबने का सिलसिला भी कम हो जाएगा।वही जनप्रतिनिधियों द्वारा करायें गयें उक्त कार्ये को क्षेत्रीय जनता द्वारा सराहनाएं कदम बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!