रिपोर्ट:-मनव्वर कुरैशी
रुड़की/श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शत प्रतिशत तामिल करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा टीम गठित की गई। जिसमें थाना हाजा से उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल, सीआईयू टीम,हेड कांस्टेबल 261 यूनुस बेग, हेड कांस्टेबल 365 अमित शर्मा के मैं प्राइवेट वाहन के रवाना सुधा रफ्ता रपट रोजनामचा आम तारीखी दिरोजा बाद तामील गैर जमानती वारंट संबंधित ST NO- 129/2006 धारा 302,307,147,148,149,IPC बनाम आविद पुत्र अशरफ निवासी सफरपुर कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार में गैर प्रांत बहराईज उत्तर प्रदेश मे रवाना थे। मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त वर्तमान में कस्बा महीपुरवा में गुड की चरखी चलता है, पुलिस टीम द्वारा महीपुरवा मैं मौजूद गुड़ के चर्खियों में अभियुक्त की तलाश की गई तो अभियुक्त अपनी गुड़ की चरखी पर मौजूद मिला अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बता कर मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अभियुक्त का नाम पता आविद पुत्र अशरफ निवासी सफरपुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार उम्र 50 वर्ष।
पुलिस टीम में
सीआईयू प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल,उपनिरीक्षक अशोक सिरस्वालहेड कांस्टेबल यूनुस बेग,हेड कांस्टेबल,अमित शर्मा,कांस्टेबल वसीम (सीआईयू)
कांस्टेबल नरेंद्र ( सीआईयू), कांस्टेबल हरवीर ( ‌सीआईयू ) शामिल रहे।

error: Content is protected !!