रिपोर्ट:-तसलीम कुरैशी
मंगलौर/पीरपुरा/पीरपुरा स्थित रजवाहा दीपावली के समय हर वर्ष नहर व रजवाहो की सफाई कार्य सिंचाई विभाग द्वारा किया जाता है लेकिन यहा पर खनन माफियाओं ने रजवाहे की सफाई की आड़ में रजवाहे से लाखो लाखो रुपए अवैध खनन कर कमा डाले उक्त मामले की शिकायत रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह से की गई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के दिशा निर्देश पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार मधुकर जैन व कानूनगो आदेश कुमार ने अवैध खनन देख शिकायत सही मिलने पर एक ट्रैक्टर व जेसीबी को हिरासत में लेकर कार्यवाई करते हुए सीज कर दी वही खनन माफियाओं ने तहसील प्रशासन को आते देख हड़कंप मच गया।खनन माफिया दर्जन भर ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। वही उक्त मामले को लेकर नायब तहसीलदार मधुकर जैन ने बताया है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पीरपुरा स्थित रजवाहे से अवैध खनन की शिकायत पर कार्यवाई करते हुए मौके से एक ट्रैक्टर और और एक जेसीबी हिरासत में लेकर उनको सीज किया गया है। और अग्रिम कार्यवाई जारी है। बाकी मौके से फरार ट्रैक्टरों की जानकारी जुटाई जा रही है।

error: Content is protected !!