रिपोर्ट:- तसलीम कुरैशी
मंगलौर/पीरपुरा/ नारसन ब्लॉक के ग्राम पीरपुरा के प्रधान मुजफ्फर अली द्वारा शनिवार को गांव के कब्रिस्तान में सिमेंटीड बैंचे बनवाई गई थी लेकिन शरारती तत्वों के द्वारा गांव के विपक्षियों की सह पर उसी रात को उन्हें ध्वस्त कर दिया गया है। गांव का विकास विपक्षियों की आंखों में इतना किरकिरा रहा है कि उन्हें ये भी पता नहीं है कि ये सरकारी संपत्ति है और सरकारी संपत्ति और वो भी कब्रिस्तान की है जिसको हानि पहुंचाना कितनी बड़ी अपराध की श्रेणी में आता है। उक्त मामले को लेकर ग्राम प्रधान मुजफ्फर अली ने बताया है कि ये सब कुछ विपक्षियों का करा धारा है जिनको गांव का विकास में हर तरह की रूकावटे पैदा करने और गांव का माहोल खराब करने और विकास को बाधित करने की हर नाकाम कोशिश पर कोशिश कर रहे है। लेकिन इनको मालूम नही है कि सरकारी संपत्ति को हानि पहुंचाना कितनी बड़ी अपराध की श्रेणी में आता है।इसकी सजा इनको भुगतनी पड़ेगी।उक्त मामले को लेकर पुलिस को अवगत करा दिया गया।तब तक उक्त मामले के आरोपियों को सजा नही मिल जाती हम चैन से नहीं बैठेंगे जिससे आगे से कोई भी ऐसी हरकत करने की जुर्रत न कर सके।

Don't Miss

error: Content is protected !!