हरिद्वार, 3 नवंबर को तहसील परिसर में जनपद के राशन डीलरों के द्वारा जिला खाद्यपूर्ति अधिकारी के कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए सांकेतिक धरना दिया धरना देने वाले राशन डीलरों का कहना है कि उनके विभिन्न मदों मैं पेंडिंग चल आ रहे पिछले 15 महीनो के बिलो का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है उनका कहना है कि बार-बार अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी उक्त विषय को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण जनपद के राशन डीलरों को अपना कार्य करने में काफी दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है राशन डीलरों ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा है कि खाद्य पूर्ति अधिकारी कार्यालय में कुछ दलाल उक्त बिलो को पास कराने की एवज में 20 परसेंट की कमीशन मांग रहे हैं राशन डीलरों का कहना है कि अपनी मेहनत की कमाई को पाने के लिए हमें दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही हैं उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी को 3 दिन का समय दिया गया था कि अगर 3 दिन में राशन डीलरों के बिल का भुगतान नहीं किया गया तो कार्यालय पर धरना देने को मजबूर होना पड़ेगा तीन दिन बीतने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर आज हमें मजबूरन धरना देना पड़ा।

error: Content is protected !!