रिपोर्ट:-मनव्वर कुरैशी
रुड़की/माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को 2025 तक नशा मुक्त करने के उदेश्य के अनुक्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय द्वारा जनपद हरिद्वार में नशा करने वाले व नशे के कारोबार में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। महोदय के आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर नशा, अवैध शराब, स्मैक/चरस/गांजा आदि का कारोबार करने वाले तस्करों के विरुद्ध आवश्यक कार्वयाही करने हेतु रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सम्भावित स्थानो पर दबिश देकर नशा कारोबार में लिप्त व्यक्ति को चिन्हित कर दौराने चैकिंग जरिये मुखबिर प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बरेली से स्मैक लाकर बेचता है जो ट्रेन से रेलवे स्टेशन रूड़की पर आया हुआ है। जो रेलवे स्टेशन से पाडली गुर्जर की और स्मैक बेचने आने वाला है मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा द्वितीय अण्डर पास के पास रेलवे स्टेशन से आने वाले व्यक्ति से पूछताछ करने लगे।
परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 03.11.2023 की शाम मुखबिर की सूचना पर अभि0 नासिर पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम बिदौरिया थाना सी0 बी0 गंज जिला बरेली उ0प्र0 को 54.2 ग्राम अवैध स्मैक मय एक इलैक्ट्रनिक तराजू मय एक अदद मोबाईल फोन, एक पर्स व 610 रूपये के साथ साउथ प्रीत विहार तिराहा निकट द्वितीय अण्डर पास रूड़की से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
जिसके पास से
54.2 ग्राम अवैध स्मैक,
01 इलैक्ट्रानिक तराजू,
01 अदद मोबाईल सेमसंग
पुलिस टीम में
श्री अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर,
उ0नि0 विपिन कुमार,
हे0का0 365 अमित शर्मा,
हे0का0 261 युनूस बेग,
कां0 879 राकेश राणा शामिल रहे।

error: Content is protected !!