रिपोर्ट:तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/शुक्रवार को कलियर स्थित साबरी ताल कटोरा स्टेडियम में बाबा गरीब शाह साबरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार ने फीता काटकर उद्घाटन किया और टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए मोहम्मद इंतजार ने अपनी ओर से 2100 रुपए भेंट किए। मोहम्मद इंतजार ने कहा है कि खेल प्रतियोगिता से बच्चो के शरीर और दिमाग का विकास होता है और समय समय पर खेलो का आयोजन होना चाहिए।जिससे हमारे बच्चे हमारे देश का भविष्य है इनको प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। मोइन साबरी ने सभी टूर्नामेंट कराने वाले साथियों की ओर से मोहम्मद इंतजार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सलमान पीरपुरा,साजिद पीरपुरा,साबिर राणा बुक्कनपुर,असलम साबरी , गुलफाम साबरी, गुलफरीद त्यागी , गुफरान त्यागी, मुराद साबरी , नोमी मियां, अब्दुल रहमान, अब्दुल समद साबरी, इमरान अली साबरी,फाजिल, आदि मौजूद रहे।
