रिपोर्ट:-तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/ दरगाह पिरान कलियर कार्यालय में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है क्षेत्र में दरगाह प्रबंधक के खिलाफ आए दिन लोगों में घुसा देखने को मिलता रहता है इससे पहले भी कई बार दरगाह प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी वे धरना प्रदर्शन हो चुका है उसी के चलते आज फिर से पिरान कलियर बाजार के व्यापारी इकट्ठा होकर दरगाह कार्यालय पहुंचे घंटों इंतजार करने के बाद दरगाह प्रबंधक दुकानदारों की बात सुनने पहुंची उसी के बाद दुकानदारों में अचानक रोष पैदा हो गया जहां एक और दरगाह प्रबंधक का कल से कलियर दरगाह बाजार के व्यापारी इंतजार कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर दरगाह प्रबंधक आज चोबीस घंटे बाद दोपहर दो बजे के बाद दरगाह कार्यालय पहुंची उसके बाद भी व्यापारियों की समस्या सुनने में दरगाह प्रबंधक में कोई दिलचस्पी नहीं देखने को मिली काफी समय इंतजार करने के बाद पिरान कलियर दरगाह बाजार के व्यापारी दरगाह कार्यालय पहुंचे उसके बाद तमाम व्यापारियों ने अपनी समस्या दरगाह प्रबंधक को बताइए लेकिन दरगाह प्रबंधक ने दुकानदारों को आश्वासन की पुड़िया थमा दी। मेले से पूर्व तहसील प्रशासन व दरगाह प्रबंधक को मीडिया के सामने उक्त मामले से अवगत कराया था लेकिन प्रबंधक ने आज तक इसका कोई संज्ञान नही लिया अगर हादसा मेले के समय हो जाता तो न जाने कितने लोगो की जान भी जा सकती थी। तब मेले में करोड़ो रुपए से कार्य कराए जाते थे तो ये क्यों नही कराया इन्ही दुकानदारों से दरगाह को लाखो रूपये महीना की आमदनी है ये जनता प्रबंधक से सवाल कर रही है या ये इसकी ताना शाही है।दरगाह बाजार के व्यापारियों ने कहा के अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ हम बड़े स्तर पर मोर्चा खोल विरोध धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी दरगाह प्रशासन की होगी।

error: Content is protected !!