रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/पीरपुरा/आज देर रात पीरपुरा में सुराज सेवादल का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जन सैलाब उमड़ पड़ा पीरपुरा की जनता ने सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के काफिले को गांव में पहुंचते ही ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और गांव में रैली निकालकर लोगो ने रमेश जोशी जी को कंधो पर उठाकर सुराज सेवादल का आभार व्यक्त किया।ग्रामवासी अपने चहेते नेता को देख बड़े खुश नजर आ रहे थे । ये रैली मोहम्मद इंतजार के आवास से शुरू होकर हाजी इरफान अहमद के निवास पर पहुंचे जहां पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ और पूर्व विधायक व राज्य मंत्री ज्ञान चंद सहित सभी दल के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बेकसूर युवाओं को पुलिस दलालों के कहने पर पुलिस द्वारा जो झूठे मुकदमे लगाकर प्रताड़ित किए गए है। अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।और कहा है कि आज के बाद गांव के गुंडे माफिया और दलालों का जो काला साम्राज्य था उसका अंत हो चुका है उनमें कुछ को सजा मिल चुकी है और जो रह गए है उनको जल्द उनके करे की सजा मिलेगी। और बेरोजगार युवाओं को क्षेत्र में लगे उद्धोगो फैक्ट्रियों में रोजगार दिलाया जाएगा। रमेश जोशी जी ने गांव में इंटर कॉलेज खुलवाने की बात बात कही और कहा सरकार को ये प्रस्ताव भेजा जाएगा।इस मौके पर पूर्व विधायक राज्य मंत्री ज्ञान चंद ने कहा है कि सुराज सेवादल हमेशा सरकार को जगाने का और भ्रष्ट अधिकारियों को बेनकाब करने का काम कर रहा है और जनता को उनके हक दिलाने के लिए संघर्स करता आ रहा है।मोहम्मद इंतजार ने सभी उपस्थित गणों का आभार व्यक्त करते हुए सुराज सेवादल के विचारो और नीतियों की उपलब्धियां जनता के सामने रखी और सुराज सेवादल से जुड़ने का आह्वान किया और रमेश जोशी जी के हाथों को मजबूत करने की बात कही इस अवसर पर काफी संख्या में लोगो ने सुराज सेवा दल की सदस्यता ग्रहण की।सुराज सेवादल के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट,प्रदेश प्रवक्ता आशीष दीक्षित,प्रदेश संगठन मंत्री अतीश मिश्रा,प्रेद्श उपाध्यक्ष:अजय मौर्य,रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र राघव,हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह,हरिद्वार विधानसभा उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,रानीपुर विधानसभा उपाध्यक्ष राजू मिश्रा,शिवालिक नगर अध्यक्ष मोनू पाल,वन्दना शर्मा।पूर्व लंढोरा चैयरमैन मोहम्मद मुर्तजा,बुक्कनपुर प्रधान जुल्फिकार अली,बुक्कनपुर प्रधान प्रतिनिधि साबिर राणा, ग्राम खटका उपप्रधान नफीस अहमद,रहीस अहमद, मुर्तजा, प्रधान मुजफ्फर अली, डा० फैजान अली,अलिजान, हिफाजत, नदीम, शाहबान, उस्मान अहमद,रहीस अहमद, साजिद अली,सत्तार अली, पाल्ल,नफीस अहमद, मुर्सलीन, जावेद,नावेद, नौशाद अली,नईम,हारून, नावेद अली,जावेद अली,मुस्तकीम आदि सहित काफी संख्या में उपस्थित रहे।