रिपोर्ट:-तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/ दरगाह बाजार मेन मार्किट में बनी दरगाह की दुकानों पर बनी बाउंड्री वॉल भरभरा गिर गई, जिसकी चपेट में आने से एक युवती सहित कई जायरीन घायल हो गए।दीवार गिरने के कारण दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दुकानों में रखा सामान मलबे में दब गया। सूचना दरगाह प्रबंधक को दी, जिसके बाद दरगाह कार्यालय टीम मलबा हटाने पहुँची तो दुकानदारों ने इसका विरोध किया और प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया। दुकानदारों का कहना है कि इस दीवार के संबंध में कई बार दरगाह प्रबंधक को अवगत कराया गया था लेकिन प्रबंधक ने उक्त मामले की ओर कोई ध्यान नही दिया और जिसका नतीजा ये हुआ कि आज दीवार भरभराकर दुकानों के ऊपर गिर गई।
जानकारी के अनुसार दरगाह साबिर पाक के मेन बाजार में आजू, डॉ. इनाम, फैजान, मुजफ्फर, आज़ाद, कुर्बान आदि की दुकानों की बाउंड्री वाल अचानक से भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने से बाजार में हड़कंप मंच गया। इस दौरान दुकानों पर रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया और बाजार से गुजर रहे जायरीनो को भी घायल हो गए। सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और उन्होंने जानकारी दरगाह प्रबंधन की दी। सूचना मिलने पर दुकानों पर गिरे मलबे को हटाने दरगाह प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची जिसको दुकानदारों ने मलबा हटाने नही दिया और मलबा हटाने गई टीम को वापस लौटा दिया। दुकानदारों का आरोप है कि ये हादसा दरगाह प्रबंधक की लापरवाही के कारण हुआ। इससे पूर्व कई बार प्रबंधक को दीवार के संबंध में अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। इस हादसे के बाद दुकानदारों में दरगाह प्रशासन के खिलाफ की रोष देखने को मिल रहा है।

Don't Miss

error: Content is protected !!