रिपोर्ट:- मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर/बापू जयंती के शुभावसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा पूरे नगर पंचायत में बड़े स्तर पर राष्ट्रपिता पूज्य श्री महात्मा गांधी जी की जयंती पर सफाई अभियान चलाकर उनको समर्पित किया।इस अवसर पर इनके साथ आंगनबाड़ी आशाओं सेविकाओं ने भी भाग लिया।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफककत अली ने बताया है कि बापू जी की आगामी जयंती एवं साबिर पाक के उर्स के मौके पर समस्त नगर पंचायत स्टाफ द्वारा नगर में सफाई अभियान चलाया गया है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी गौहर हयात ने कहा है कि बापू जी को समर्पित सफाई अभियान चलाया गया है और कूड़ा क्रकट उठाकर उसको डम किया गया है।जिससे उर्स के मेहमानों और स्थानीय लोगो को संक्रमित बीमारियों से बचाव भी होगा।इस अवसर पर नगर पंचायत का समस्त स्टाफ एवं आंगनबाड़ी आशाएं सेविकाएं मौजूद रही।