रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
रुड़की/आईआईटी परिसर स्थित कार्यालय में अनुरक्षण शाखा गंगा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सभी लोगो ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। अपर सहायक अभियंता जुनैद गौड ने बताया स्वच्छता अभियान एक बहुत अच्छी पहल है एवम प्रत्येक व्यक्ति अपने आस पास स्वच्छता की लहर चला रहा है जिससे लोगो में उत्साह बढ़ा है और स्वछता की जागरूकता से देश निरोग होगा। चौधरी चरण सिंघ ने बताया स्वच्छता निरोग का प्रमुख साधन है इंजीनियर उजैर ने बताए आदरणीय प्रधानमंत्री ने पूरे देश में स्वच्छता की अलख जगाई है जिससे देश में स्वच्छता के प्रति लोगो में जागरूकता बढ़ रहीं हैं इस अवसर पर समस्त करमचारी नीतू, काका ,मोनू, काल ,बंटू ,पाटू, पप्पू रविंद्र, कमरूल ,चारण सिंघ, सोनू ,टिंकू ,राजन ,राजू राजकुमार, राजकुमार मानुबास, सुनील ,शौर्य और आशु समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।