हरिद्वार, 21 सितंबर, को स्वच्छता ही सेवा के तहत कलेक्ट रोशनाबाद में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें स्वच्छता ही सेवा के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों शासन स्तर से सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शासन स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया । उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उत्तराखंड राज्य में जनपद हरिद्वार पहले स्थान पर है ।जबकि देश में उत्तराखंड राज्य को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छठा स्थान मिला है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शासन स्तर पर ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया है, जिसके तहत कुल 13 ग्राम प्रधानों की सेवाओं को सराहा गया है.। जिसमें ब्लॉक बहादराबाद के 4 ग्राम प्रधान, नारसन ब्लॉक के तीन ग्राम प्रधान, खानपुर ब्लॉक के दो ग्राम प्रधान ,रुड़की ब्लॉक के एक ग्राम प्रधान तथा भगवानपुर के एक ग्राम प्रधान को आज शासन स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी यह अभियान लगातार जारी रहने वाला है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ-साथ सभी को डेंगू की रोकथाम के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है कि अपने-अपने क्षेत्र में स्वच्छता के साथ डेंगू की रोकथाम के उपाय भी करें। कहीं पर भी डेंगू का लारवा पनपने ना पाए इस चीज को लेकर भी अपने क्षेत्र में स्थानीय जनता को जागरूक को करें।