पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड, अशोक कुमार की पहल पर दिनांक 01- 09- 23 से 02 माह के लिए पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन इस्माइल आभियान के तहत दिनांक 14/09/2023 को वादिनी निवासी- रेलवे स्टेशन के सामने पार्किंग हरिद्वार ने जीआरपी थाना हरिद्वार पर अपने छोटे भाई उम्र- 13 वर्ष निवासी रेलवे स्टेशन के सामने पार्किंग हरिद्वार के दिनांक 10/06/2023 को घर से बिना बताए कहीं चला गया दी गई लिखित तहरीर पर जीआरपी थाना हरिद्वार में पंजीकृत मु0अ0स0 84/2023 धारा-363 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

अजय गणपति कुंभार, पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशन में व अरुणा भर्ती, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड महोदया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना जीआरपी हरिद्वार द्वारा बालक की तलाश हेतु टीम गठित की गई। जिसमें ऑपरेशन स्माइल टीम (AHTU व जीआरपी हरिद्वार संयुक्त) द्वारा लगन और कड़ी मेहनत से बालक की तलाश राज्य एवं गैर राज्य के- रेलवे स्टेशन/बस स्टेशन/होटल ढाबे एवं सेल्टर होमो में की गई । परिणाम स्वरूप टीम को उस समय सफलता हासिल हुई जब टीम नई दिल्ली के साथी आश्रय गृह में पहुंची वहां पर बालक उक्त मिल गया । जिसको संस्था द्वारा रेलवे स्टेशन नई दिल्ली से रेस्क्यू किया गया था।

बालक का नाम पता तस्दीक होने पर बालक को बाल कल्याण समिति नई दिल्ली (तृतीय) के समक्ष प्रस्तुत कर बाद आवश्यक कार्यवाही बालक को टीम द्वारा हरिद्वार लाकर सीडब्ल्यूसी हरिद्वार के समक्ष पेश कर परिजनो (बालक को उसकी सगी बहन) के सकुशल सुपुर्द किया गया।

Don't Miss

error: Content is protected !!