हरिद्वार,आज दिनांक 20 सितंबर को रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में हरी आश्रय कॉलोनी के स्थानीय नागरिकों के द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार को एक ज्ञापन देकर हरि आसरे कॉलोनी के पास से बहने वाली रो नदी में 1 किलोमीटर के दायरे में पेचिंग वर्क कराने तथा उक्त रो नदी में होने वाले अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन देकर मांग की है।
हरी आश्रय कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि बीते दिनों हुई भारी बरसात के कारण हरी आश्रय कॉलोनी मैं बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए थे। जिसके कारण लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हरी आश्रय कॉलोनी में लगभग 7000 लोगों की जनसंख्या निवास करती है। हरि आश्रय कॉलोनी के पास से बहने वाली रो नदी में होने वाले अवैध खनन से रो नदी मैं लगातार कटाव जारी है, जो धीरे-धीरे हरी आश्रय कॉलोनी की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तेजी के साथ रो नदी में लगातार कटाव हो रहा है, आने वाले दिनों में हरी आश्रय कॉलोनी को इस कटाव से भारी तबाही का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि रो नदी में अवैध खनन को लेकर कई बाहर शिकायतें भी की जा चुकी है, लेकिन अवैध खनन आज भी बदस्तूर जारी है किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही खनन माफियाओं पर नहीं की गई जिसके चलते रहो नदी में लगातार विस्तार हो रहा है। और रो नदी के किनारे कटकर हरी आश्रय कॉलोनी की ओर बढ़ रहे हैं, जो आने वाले दिनों में हरी आश्रय कॉलोनी के लिए एक बड़ा संकट पैदा कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से रो नदी में 1 किलोमीटर के दायरे में पेचिंग का कार्य कराकर सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह करने के साथ-साथ अवैध खनन पर रोक लगाई जाने की मांग की गई है।