रिपोर्ट:- तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/दरगाह कार्यालय पर धरने पर बैठे पत्रकारों को सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी द्वारा समर्थन कर दरगाह प्रबंधन के आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराकर बड़े आंदोलन की चैतावनी दे डाली।तभी रमेश जोशी जी के निर्देश पर सुराज सेवादल के वरिष्ठ नेता पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार भी पत्रकारों के समर्थन में धरने बैठ गए जिसके बाद दरगाह प्रबंधन तंत्र व उसके आलाधिकारी में खलबली मच गई और वक्फ बोर्ड सी ई ओ सय्यद शिराज उस्मान धरना स्थल पर पहुंचे और पत्रकारों को समझाने का प्रयास कर धरना समाप्त करने को कहा लेकिन पत्रकार बंधु इससे सहमत नही हुए और दरगाह प्रबंधक से धरना स्थल पर पहुंचकर वार्ता करने पर अड़े रहे जिस पर वक्फ बोर्ड सी ई ओ द्वारा कहा गया कि मेरे बाद धरना स्थल पर वार्ता करने न दरगाह प्रबंधक आएगी और न कोई अधिकारी आएगा। लेकिन कुछ ही समय बाद वक्फ बोर्ड सी ई ओ द्वारा कही गई बात के बाद दरगाह प्रबंधक पत्रकारों से वार्ता करने धरना स्थल पहुंची और पत्रकारों को सभी जानकारी देने और पत्रकारों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने देने की बात कही।वही उपस्थित पत्रकारों ने भी दरगाह प्रबंधक को दरगाहित के सभी कार्यों में अपना सहयोग करने की बात कही बातचीत के बाद सहमति से धरने को समाप्त कर दिया गया है वही दरगाह प्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि कभी भी किसी पत्रकार से कोई भी गलत भाषा का उपयोग नहीं करेगा साथ ही साथ दरगाह प्रबंधक ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है सभी को पत्रकारों का मान सम्मान करना चाहिए और दरगाह प्रबंधक ने कहा कि मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ वे सहयोग के साथ काम करने की जरूरत है इसी आश्वासन पर सभी पत्रकारों की सहमति से धरने को समाप्त कर दिया गया। वही पत्रकारो ने वक्फ बोर्ड सी ई ओ साहब को भी याद दिलाने और पत्रकारो के अधिकारों से अवगत कराने की बात कही की पत्रकार अपने अधिकार और सम्मान के लिए किसी के सामने झुकता नहीं डटता है।वही न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने कहा कि पत्रकारों के साथ अभद्रता व पत्रकारों को नजर अंदाज करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आगे से कोई भी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ पत्रकार व सूरज सेवादल द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।इस आंदोलन में काफी संख्या में क्षेत्र के पत्रकार बंधू उपस्थित रहे।जिन्होंने सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी द्वारा पत्रकारों का समर्थन करने पर उनका आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!