दिनांक 17 सितंबर को सेवा भारती रानीपुर नगर का वार्षिकोत्सव सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 2 के विशालकक्ष में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रानीपुर हरिद्वार स्थित विष्णु लोक, राम धाम और ब्रह्मपुरी में संचालित चार बाल शिक्षा, दो सिलाई और एक किशोरी विकास एवं संस्कार केदो के बच्चों एवं किशोरियों ने अत्यंत सुंदर एवं मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वेद प्रकाश सिंह जी, वरिष्ठ समाजसेवी दिल्ली, कार्यक्रम अध्यक्ष  पी एन मलिक जी, सेवानिवृत् आयकर कमिश्नर, मुख्य वक्ता  महेश चंद काला जी, संरक्षक सेवा भारती उत्तराखंड,  नरेंद्र पाल जी रावत, अध्यक्ष सेवा भारती उत्तराखंड,  अमरीश जी प्रांतीय मंत्री, सुभाष हंस जी प्रांतीय संरक्षक मातृ मंडल, बहन सुधा टोंक, प्रांतीय किशोरी विकास प्रमुख,  अजय कुमार जी पाठक, जिला अध्यक्ष,  दिनेश चंद सकलानी जी, जिला मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलन, दीप मंत्र एवं मां सरस्वती को पुष्प अर्पण कर किया गया।

कुछ कार्यक्रमों जैसे जय गणेश जय गणेश देवा, यह देश है वीर जवानों का , हम भारत की बेटी, मेरे देश की धरती सोना उगले, हमको अपने भारत की माटी से अनुपम प्यार है, सौगंध मुझे है इस मिट्टी की, ओम नमः शिवाय, इश्क है हमें सर जमीन से, दहेज कुप्रथा नाटिका, देश मेरा रंगीला आदि ने सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

मुख्य वक्ता  महेश चंद काला जी ने सेवा भारती के कार्यकलापों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला। श्री आदेश चौहान जी , विधायक ने सेवा भारती द्वारा पिछड़ी बस्तियों में सेवा भारती द्वारा शिक्षा, संस्कार, स्वावलंबन किशोरी विकास आदि क्षेत्रों में किए जाने वाले कार्यों की सराहना की।

इस कार्यक्रम में रोहताश कुंवर जी जिला संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कृष्ण प्रकाश गुप्ता जी पूर्व रानीपुर नगर संघचालक ,  आशीष झा जी अध्यक्ष ई मैक, बृज प्रकाश गुप्ता जी प्रांतीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तराखंड,  जगदीश लाल पाहवा जी वरिष्ठ समाजसेवी,  रंजीत टिब्ररीबालजी, उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी, टी एस गोपाल कृष्णन जी सेवा निवृत महाप्रबंधक बी एच ई एल,  कमल सिंह जी रावत, प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

केंद्रों के बच्चों को उनकी सहभागिता के लिए पारितोषिक वितरण सेवा केंद्रों के पालकों वेद प्रकाश सिंह जी, वकील शर्मा जी, विजेंद्र कुमार टंडन जी, कृष्ण प्रकाश गुप्ता जी और श्रीमती नीलम गुप्ता जी द्वारा किया गया।

सेवा भारती रानीपुर से  राजीव महेश्वरी, अध्यक्ष, शशि प्रकाश गुप्ता जी, उपाध्यक्ष, सुनील पांडे जी उपाध्यक्ष एवं नगर निगम पार्षद, हरीश शर्मा जी मंत्री , अजय कुमार श्रीवास्तव जी कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार गोयल जी सह मंत्री, मातृ मंडल रानीपुर से बहन रजनी गोयल किशोरी विकास प्रमुख, बहन प्रभा शर्मा योग एवं स्वास्थ्य प्रकोष्ठ प्रमुख भी उपस्थित थे। मंच संचालन मातृ मंडल की बहन अनीता वर्मा मंत्री एवं बहन शशि शर्मा द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!