रिपोर्ट:- मनव्वर कुरैशी
रुड़की/सम्मानित अधिवक्ता साथियों आप सभी को बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि अधिवक्ता परिषद रूडकी इकाई, अपने जूनियर अधिवक्ता साथियों के उत्साह वर्धन हेतु दिनांक 22,23, 24, सितंबर 2023 को Moot Court प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। जिसमें सिविल और क्रिमिनल के वाद में रूचि लेने वाले अधिवक्ता जिनकी प्रैक्टिस 1 से 5 वर्ष तक की हैं, प्रतिभाग कर सकते हैं। जिन अधिवक्ता साथियों को प्रतिभाग करना है वह अपना रजिस्ट्रेशन निम्न स्थान पर करा सकते है :-
श्रीमती सीमा चौधरी जी एडवोकेट, सिविल कोर्ट रूडकी चेम्बर न0 129
व श्रीमती दीपाली त्यागी जी एडवोकेट चेम्बर न0 109
तथा तहसील रूड़की में
श्री दिनेश पंवार जी एडवोकेट के चेम्बर संख्या 98
व श्री रवि मोहन कौशिक जी एडवोकेट चै न० 171,
रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम दिनांक 11.09.2023 है तथा रेजिस्ट्रेशन पूर्णतः निःशुल्क है।
प्रतियोगिता का स्थान –
Moot Court room, Motherhud University
कार्यक्रम,दिनांक 22.09.2023
विषय – फ़ौजदारी (criminal)
समय – सुबह 10 बजे से
दिनांक – 23.09.2023
विषय – दिवानी (civil)
समय – सुबह 10 बजे से
धन्यवादÒ

error: Content is protected !!