रिपोर्ट:-मनव्वर कुरैशी
मंगलौर/देहरादून/आज बुधवार को अपनी घोषणा के मुताबिक सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी व पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार के नेतृत्व में अपने दल के हजारों समर्थको के साथ विधानसभा का घेराव कर सरकार को चेताया। पुलिस अधिकारियों ने भारी भीड़ देख अतिरिक्त पुलिस बल लगाया। घंटो तक सुराज सेवादल और पुलिस के बीच जोर आजमाइश चलती रही लेकिन दल के कार्यकर्ता पीछे हटने को तैयार नहीं थे और ब्रेकेडिंग को लांगने को डटे रहे।रमेश जोशी जी ने विधानसभा को घेरते हुए सरकार को अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराकर सरकार पर जमकर बरसे और सरकार को घेरते हुए शिक्षा,स्वास्थ्य, बेरोजगारी,बिजली, पानी,सड़को का बुरा हाल,किसान परेशान,महंगाई,बेलगाम भ्रष्ट अधिकारी, सरकार द्वारा अगर जल्द से जल्द इन सब समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आगे हमे इससे बड़ा आंदोलन करना पड़ा तो हम करेंगे।वही प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार ने भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर जमकर सवालिया निशान उठाए और कहा कि अगर पुलिस बेकसूर लोगो को झूठे मुकदमे में फंसाने का काम करती है तो आगे अंजाम भुगतने को तैयार रहे है उन्होंने आगे कहा है कि मुझ पर और मेरे सहयोगी दो पत्रकार मनव्वर कुरैशी व मुकेश देव पर जो झूठे मुकदमे में फंसाया था इसका अंजाम इनको भुगतना पड़ेगा।वही वरिष्ठ पत्रकार मुकेश देव ने विधानसभा घेराव करते हुए अपने सहयोगी पत्रकारों की उपस्थिति में अपने संबोधन में सरकार और पुलिस पर जमकर बरसे और कहा कि कोतवाली मंगलौर के पूर्व कोतवाल द्वारा जो हम पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजा था इसका ऊपर वाले की तरफ से तुरंत जवाब बेल्डा प्रकरण में इसको मिला है। और आगे हमारे सहयोगी सुराज सेवादल द्वारा इसका जवाब इसको समय समय पर मिलता रहेगा।वही रमेश जोशी जी व मोहम्मद इंतजार,मुकेश देव, मनव्वर कुरैशी द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह को एक ज्ञापन सौंफ सरकार को जगाने का काम किया। विधानसभा घेराव करने वालो में उपस्थित सुराज सेवादल के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट,प्रदेश प्रवक्ता आशीष दीक्षित,ग्राम खटका उपप्रधान नफीस अहमद,प्रेद्श उपाध्यक्ष:अजय मौर्य,रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र राघव,हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह,हरिद्वार विधानसभा उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,रानीपुर विधानसभा उपाध्यक्ष राजू मिश्रा,शिवालिक नगर अध्यक्ष मोनू पाल,रावली महदूद वार्ड अध्यक्ष सचिन शर्मा,ज्वालापुर विधानसभा उपाध्यक्ष इकरार अहमद,अशोक पाठक,अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष शाह आलम, सहित दल के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता डटे रहे।

error: Content is protected !!